VIDEO: डांडिया नाइट में थिरके JDU विधायक Gopal Mandal, डिंग चिका..डिंग चिका गाने पर लगाया तड़का, दर्शक झूमे

Monday, Sep 29, 2025-03:41 PM (IST)

भागलपुर: नवरात्रि के मौके पर भागलपुर के बीग डैडी रेस्टोरेंट में आयोजित डांडिया नाइट प्रोग्राम में रंगारंग माहौल देखने को मिला। जहां, इस कार्यक्रम की सबसे बड़े आकर्षण बनें जदयू के बड़बोले विधायक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहिता गोपाल मंडल..विधायक गोपाल मंडल ने बॉलीवुड के सुपरहिट गाने “डिंग चिका डिंग चिका” पर जमकर थिरकते हुए नजर आए.....मंच पर उनकी एंट्री होते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया और लोग तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते रहे.......

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static