VIDEO: JDU नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने की CM की तारीफ, बोले- ''Nitish Kumar जो कर रहे हैं... काबिले तारीफ''
Saturday, Apr 22, 2023-12:14 PM (IST)
पटनाः वशिष्ठ नारायण(Vashishtha Narayan) ने कहा कि नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के पास दूर दृष्टि है। मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजुट (opposition unity) करने की पहल की है और वह इसमें सफल होंगे या नहीं लेकिन वह जो कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है।