जायसवाल ने छपरा शराब कांड को लेकर बिहार सरकार को घेरा, कहा- मुआवजा हर हाल में देना ही पड़ेगा
Thursday, Dec 22, 2022-12:48 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार को घेरा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को मुआवजा हर हाल में देना ही पड़ेगा।
दरअसल, संजय जायसवाल बुधवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर बिहार सरकार को घेरा। संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ है वो ठीक नहीं है। सरकार छपरा जहरीली शराब कांड में 38 लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं। हिंदुस्तान के किसी प्रदेश में अगर जहरीली शराब से मौत हो तो उस मौत के आंकड़ों को छुपाया जाए, इससे घृणित काम कोई नहीं।
जायसवाल ने कहा कि पीड़ित परिवारों को धमकी दिया जाता है कि अगर तुम बताओगे तो पूरे परिवार को जेल भेज देंगे, इसीलिए मानवाधिकार की टीम को आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मुआवजा हर हाल में सरकार को देना ही चाहिए और देना ही पड़ेगा।