गयाः गैंगवार में दारोगा के भाई की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने किए कई राउंड फायर

Tuesday, Aug 31, 2021-04:49 PM (IST)

 

गयाः बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर गैंगवार के दौरान दारोगा के भाई की घर से खींचकर हत्या कर दी गई। वहीं दारोगा के भाई अरविंद चौधरी की आपराधिक पृष्ठभूमि रह चुकी है। उसके खिलाफ पहली से कई थानों में मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना गया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत तेलबिगहा मोड़ के पास की है, जहां पर 29 अगस्त की देर रात पंचायती के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान अरविंद चौधरी अपने आप को अकेला देख वहां से भागने लगा लेकिन दूसरे गुट के द्वारा अरविंद चौधरी का काफी दूर तक पीछा किया गया। इसी बीच अरविंद चौधरी एक घर में घुस गया।

वहीं अपराधियों ने अरविंद चौधरी को घर से खींचकर बाहर निकाला और ईट पत्थर से चेहरे पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई थी। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static