VIDEO: Nalanda में आशा व वैक्सीन कुरियर कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, PHC में जड़ा ताला
Saturday, Jul 22, 2023-02:17 PM (IST)
नालंदा: 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल ( Bihar Sharif Sadar Hospital ) में शुक्रवार को आशाकर्मी ( Asha Workers ) एवं वैक्सीन कुरियर संघ का चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहा। आशाकर्मी व वैक्सीन कुरियर कर्मियों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया और पीएचसी में ताला जड़ दिया।