सारण में अपराधियों ने की स्वर्ण आभूषण व्यवसायी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, जांच जारी
Tuesday, Oct 04, 2022-02:14 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि साहेबगंज सोनार पट्टी चौक के समीप सोमवार की देर रात अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण व्यवसायी योगेन्द्र कुमार सोनी उर्फ गोलू (22) की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात योगेन्द्र कुमार सोनी का विवाद किसी के साथ हुआ था। इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने विवाद खत्म करा दिया था। योगेन्द्र घर पर आकर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। इसके बाद करीब 11 बजे रात को उसके मोबाइल पर किसी से बात हुई और वह घर से चला गया। सोनार पट्टी चौक के निकट योगेन्द्र कुमार सोनी की हत्या कर दी गयी।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।