हैवान बना पिता! अपने ही मासूम बच्चे की हत्या कर गंगा में फेंका शव...4 आरोपी गिरफ्तार; ऐसे हुआ खुलासा

Sunday, Oct 26, 2025-02:30 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के पटना से एक रुह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पिता ने अपने बेटे को बेरहमी से मार कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पटना के मनेर थाने क्षेत्र के शेरपुर गांव की है। बच्चे की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है। मृतक बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पति ने उनके 12 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश राय को पकड़ कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर गंगा नदी से मृतक का जला हुआ शव बरामद किया। साथ ही इस हत्याकांड में संलिप्त तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static