Bihar Flood Alert: गंगा समेत कई नदियां उफान पर, NH-80 पर आवाजाही रोकी गई, कई जिलों में बाढ़ के हालात गंभीर

Sunday, Aug 10, 2025-09:03 AM (IST)

Weather Alert Bihar: बिहार​ में लगातार हो रही Heavy Rainfall के कारण Ganga River Water Level तेजी से बढ़ रहा है। बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा अपने रौद्र रूप में है। Sultanganj में गंगा का पानी हाईवे तक पहुंच गया है, जबकि सबौर की ओर भी जलस्तर तेजी से चढ़ रहा है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने NH-80 Traffic Movement को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

India Meteorological Department (IMD) ने रविवार को Purnia, Darbhanga, Madhubani, Muzaffarpur, Gaya, Nawada, Supaul, Araria और Kishanganj समेत उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। कई इलाकों में सुबह से ही Heavy to Moderate Rainfall हो रही है।

बारिश में अब भी कमी

Weather Report Bihar के अनुसार, राज्य में इस समय तक औसतन 573.4 mm Rainfall होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 431.7 mm बारिश दर्ज की गई है। यानी, 25% कम वर्षा हुई है, जो खेती के लिए चिंता का कारण बन रही है।

गंगा का खतरा, कई जिलों में बाढ़ के हालात

Buxar, Patna, Munger सहित कई जिलों में Flood Situation गंभीर है। गंगा का जलस्तर कई जगह Danger Mark पार कर चुका है। मनेर, दानापुर, दीघा घाट और गांधी घाट जैसे क्षेत्रों में पानी अब भी ऊंचे स्तर पर है।

शनिवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, Ganga Water Level में बक्सर में गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन Punpun River का जलस्तर अब भी बढ़ रहा है, जबकि Sone River और Gandak River में स्थिरता बनी हुई है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित जिलों में Disaster Management Teams को सक्रिय कर दिया है। लोगों से अपील है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं और प्रशासनिक Safety Guidelines का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static