VIDEO: Bihar ka singham माने जाते हैं IG shivdeep lande, लांडे ने भूमाफिया और नशे के कारोबारियों को दी अंतिम चेतावनी

Tuesday, Jan 09, 2024-04:14 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे को बिहार पुलिस का सिंघम माना जाता है। अपराधी उनका नाम सुनते ही थर्राने लगते हैं। अपनी तेज तर्रार शैली से शिवदीप लांडे ने बिहार में अपनी खास पहचान बनाई है। तिरहुत रेंज के आईजी का पद संभालते ही शिवदीप लांडे एक्शन में आ गए हैं। लांडे ने चार जिलों में होने वाले अपराध को लेकर समीक्षा बैठक की। लांडे संबंधित जिलों में जाकर एसपी ऑफिस में फाइलों को देखते हैं और अपराध के साथ अपराधियों की कार्यशैली पर जानकारी लेते हैं। इस बार लांडे मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। और रूटीन अपराध, साईबर अपराध, भू माफिया और संगठित अपराध की समीक्षा की। लांडे ने कहा कि तिरहुत रेंज में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर उनकी नजर है। इसलिए नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static