इस IAS अफसर को MNREGA में अच्छा काम करने का मिला इनाम, बने पटना मेट्रो के निदेशक
Tuesday, Jun 16, 2020-01:27 PM (IST)

पटनाः यूपी कैडर के आईएएस ऑफिसर कामरान रिजवी को मनरेगा में अच्छा काम करने की सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें पटना मैट्रो के निदेशक बना दिया गया है। नए निदेशक की नियुक्ति के बाद पटना मैट्रो के काम मे तेजी आएगी।
शिवदास मीना के तबादले के बाद से खाली था पद
जानकारी के अनुसार, मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए गठित एसपीवी (कंपनी) में केंद्र और राज्य के 5-5 निदेशक शामिल होंगे। केंद्र ने पूर्व में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेट्री शिवदास मीना को चेयरमैन नियुक्त किया था लेकिन बोर्ड का कोरम पूरा हो पाता, इससे पहले ही उनका तबादला केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पार्षद के चेयरमैन पद पर हो गया था। उस समय से पटना मेट्रो के चेयरमैन का पद खाली था।
1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं कामरान
वहीं पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) केंद्र और राज्य का एक साझा उपक्रम है, जिसमें अधिकत्तर फैसले का अधिकार चेयरमैन का ही होता है। बता दें कि कामरान 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री हैं।