विस चुनावों से पहले JDU को झटका, मंत्री बीमा भारती के पति ने थामा RJD का दामन

Monday, Aug 31, 2020-05:02 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच उथल पुथल मची हुई है। राजद के नेता जदयू में शामिल होते जा रहे हैं और जदयू के नेता राजद का दामन थाम रहे हैं। वहीं अब मंत्री बीमा भारती के बाहुबली पति अवधेश मंडल को लालू से प्यार हो गया है। उन्होंने जदयू का साथ छोड़कर राजद का दामन थाम लिया है।

अवधेश मंडल ने कहा कि उनकी बातचीत लालू यादव से हो गई है। वह अगला चुनाव राजद के साथ लड़ेंगे। हालांकि अवधेश मंडल ने यह कहा कि उनकी पत्नी जदयू से चुनाव लड़ेगी लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जदयू ने केवल मेरा इस्तेमाल किया है। वहीं मंत्री बीमा भारती रुपौली से चुनकर विधानसभा आई हैं। साथ ही लगातार नीतीश कैबिनेट में इन्हें मंत्री बनाया गया है लेकिन अब उनके पति ने जदयू का साथ छोड़ दिया है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि बीमा भारती अपने पति के खिलाफ जाकर विधानसभा चुनाव लड़ती है या वह भी राजद में शामिल हो जाती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static