VIDEO: मदरसे भेजने की आड़ में Human Trafficking, 22 नाबालिग बच्चों को RPF ने किया बरामद
Tuesday, Jul 18, 2023-01:34 PM (IST)
पटना: मदरसे ( Madrasa ) भेजने की आड़ में मानव तस्करी ( Human Trafficking। पटना जंक्शन ( Patna Junction ) पर RPF ने 22 नाबालिग बच्चों को बरामद किया हैं। साथ ही तीन तस्करों को RPF की टीम ने गिरफ्तार किया हैं। सभी 22 बच्चे पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं।