बिहार Weather Update: आज इन 29 जिलों में होगी बारिश, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Saturday, Nov 01, 2025-07:42 AM (IST)
बिहार Weather Update :बिहार में आज का मौसम (1 नवंबर) बारिश भरा रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, (Today Mausam in Bihar) राज्य के 29 जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि 7 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। इन जगहों पर अगले 24 घंटे के दौरान अति भारी बारिश और वज्रपात (Thunderstorm Alert) की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in Bihar) जारी किया है।
पटना और आसपास का मौसम (Weather Patna Today)
राजधानी पटना में पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड ने दस्तक दे दी है। शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक नीचे चला गया है।
“क्या आज बारिश होगी?”
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शाम तक कई जिलों में बारिश के फिर से सक्रिय होने की संभावना है। आज का मौसम बिहार (Aaj Ka Mausam Bihar) पूरी तरह से मॉनसून जैसा बना हुआ है।
मोंथा तूफान का असर जारी, तीन दिन से लगातार बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि मोंथा तूफान (Montha Cyclone Effect in Bihar) के कारण गंगा किनारे के जिलों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। तेज हवाओं और लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और कई जगहों पर बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।
इन जिलों में आज होगी बारिश (Rain Alert Districts in Bihar)
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 1 नवंबर 2025 को राज्य के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, बांका, जमुई, नवादा और गया में बारिश की संभावना है। इन जिलों में तेज हवा, वज्रपात और मेघगर्जन (Thunderstorm and Lightning) की भी चेतावनी जारी की गई है।
किसानों की बढ़ी चिंता, रबी फसल पर असर
लगातार बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर कटे हुए धान की फसल खेतों में सड़ने लगी है। रबी फसलों की बुआई (Rabi Crop Sowing) भी प्रभावित हो रही है क्योंकि खेतों में जलजमाव (Waterlogging) की स्थिति बन गई है।
इसका असर सरसों, आलू और मक्का की बुआई पर पड़ रहा है।
कल मौसम कैसा रहेगा (Kal Mausam Kaisa Rahega)
मौसम विभाग का कहना है कि 2 नवंबर को भी बिहार के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में बारिश का असर बना रहेगा। हालांकि दक्षिण बिहार में मौसम धीरे-धीरे साफ होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में मौसम सामान्य (Weather Normalization) होने की उम्मीद है।

