VIDEO: सरकार की योजना को पलीता लगा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एंबुलेंस नहीं मिलने पर ठेला के सहारे रह गई गर्भवती महिला
Thursday, Aug 22, 2024-06:03 PM (IST)
कैमूर: बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा देता है लेकिन लोगों की शिकायत है कि कई बार गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है। कैमूर जिले के रामगढ़ रेफरल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जो सिस्टम पर ही सवाल खड़ा करता है, यहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली। इसलिए गरीब परिवार ने गर्भवती महिला को ठेले से ही अस्पताल पहुंचाया। हद तो ये हो गई कि डिलीवरी के बाद भी महिला को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो नवजात बच्चे को गोद में लेकर अपने परिवार के साथ महिला ठेले से ही घर वापस गई....