VIDEO: पटना GPO में Harkara-Pigeon Post का लोकार्पण, Selfie Point बना आकर्षण | Indian Post | Pigeon Post
Wednesday, Jan 08, 2025-04:09 PM (IST)
पटना: बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने पटना जीपीओ परिसर में हरकरा और कबूतर पोस्ट की ऐतिहासिक प्रतिकृति और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। बता दें कि, इस पहल का उद्देश्य डाक विभाग की ऐतिहासिक धरोहर और गौरवशाली विरासत को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि, हरकरा और कबूतर पोस्ट भारतीय डाक सेवाओं के विकास में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। यह परंपरा करीब 3,000 से 4,000 साल पुरानी है....