VIDEO: Haj Yatra 2023: हज यात्रियों का Patna जंक्शन पर Pappu Yadav ने गुलाब देकर किया स्वागत
Tuesday, Jun 20, 2023-01:30 PM (IST)
पटना: जन अधिकार पार्टी ( JAP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ( Pappu Yadav ) ने हज यात्रियों को पटना रेलवे स्टेशन ( Patna Railway Station ) पर गुलाब का फूल देकर उन्हें मुबारकबाद दी और उनका स्वागत किया। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हज पर जा रहे लोगों का उन्हें स्वागत करने का मौका मिला।