VIDEO: बिहार पहुंची शालिग्राम शिलाओं का भव्य स्वागत,जय श्री राम के नारों से गूंजा मुजफ्फरपुर,देखें VIDEO
Tuesday, Jan 31, 2023-02:42 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: नेपाल के जनकपुरधाम से अयोध्या के लिए निकली देवशिलाएं देर रात मुजफ्फरपुर पहुंची। इस दौरान पूरा इलाका जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इन्ही शिलाओं से अयोध्या में रामलला और माता जानकी की मूर्ति बनाई जाएगी, जिस रास्ते से इन शिलाओं को ले जाया गया वहां शाम से ही श्रद्धालु की भीड़ लगी रही। जैसे ही शिलाएं वहां पहुंची लोग शालिग्राम पत्थरों पुष्प चढ़ाने लगे.. जय श्री राम के नारे लगाने लगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में बनेगा माता जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश ने खुद साझा किया डिजाइन ।। Janaki Temple in Bihar
