Gopalganj Violence: गोपालगंज में चुनाव के बाद हिंसा, RJD समर्थकों ने BJP को वोट देने पर दलित परिवार को पीटा, इलाके में तनाव

Friday, Nov 07, 2025-11:27 AM (IST)

Gopalganj Violence: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार शाम गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में (Gopalganj violence) हिंसा भड़क उठी। आरोप है कि RJD समर्थकों ने BJP को वोट देने पर एक दलित परिवार को पीट दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। 

कहां हुई घटना? ।। Dalit family beaten up in Gopalganj 

दरअसल, यह मामला सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मतदान कर देर शाम घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अखिलेश यादव, विशाल यादव सहित RJD समर्थकों ने उन्हें रोक लिया और BJP को वोट देने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

SDPO ने की घटना की पुष्टि 

SDPO राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मतदान के बाद तीन अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई हैं। इस घटना के अलावा बैकुंठपुर थाना के बंगरा गांव और महम्मदपुर थाना के देवकुली गांव में भी मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। तीनों घटनाओं में RJD समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है। 

BJP प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पहुंचे अस्पताल 

घटना की जानकारी मिलते ही BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। साथ ही प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static