खुशखबरी! गया में कल लगेगा रोजगार मेला, 8वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इतने को मिलेगी नौकरी...

Sunday, Feb 26, 2023-10:44 AM (IST)

गया: बिहार के गया जिले में कल यानी सोमवार को रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें 8वीं,12वीं, स्नातक एवं आईटीआई, डिप्लोमा पास तक के बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं।

इतने पदों पर होगी नियुक्ति
बता दें कि जिले के केंदुई स्थित मॉडल कैरियर सेंटर-सह-अवर प्रादेशिक नियोजनालय में कल यह मेला लगने जा रहा है। इस मेले में करीब 700 पदों पर नियुक्ति होगी। विभिन्न कंपनियों द्वारा 7 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक वेतनमान निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मेले में कुल 10 कंपनियां सम्मिलित हो रही हैं। इस नियोजन मेले में हेल्थ केयर कंपनी के लिए 100 पद, G4S सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड के लिए 100 पद, वर्धमान टेक्सटाइल के लिए 80 पद, मगध मोटर्स के लिए 10 पद तथा अन्य कंपनियों के लिए विभिन्न पद निर्धारित हैं। वहीं, नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, मैकेनिक ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एडवाइजर, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनर, सहित अन्य पदों के लिए पोस्ट निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए आवेदकों को लाना होगा ये
आवेदकों को अपने साथ प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, बायोडाटा लाना होगा। रोजगार मेले में NCS पोर्टल पर आवेदकों का निबंधन होना अनिवार्य है। जिन आवेदकों का NCS पोर्टल पर निबंधन नहीं होगा। वह मेले के दिन अपना निबंधन NCS पोर्टल पर करा सकेंगे। वहीं, यह रोजगार शिविर पूर्णत निशुल्क है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static