VIDEO: तैयार हो गया बिहार का पहला Floating Solar Power Plant, देखें कैसे करता है ये काम
Thursday, Jan 12, 2023-02:32 PM (IST)
दरभंगा: बिहार का पहला फ्लोटिग सोलर प्लांट दरभंगा के कादिराबाद स्थित बिजली विभाग के तालाब पर बनकर तैयार है। सोलर प्लांट से 1.6 मेगावाट बिजली जेनरेट की जा रही है। जो 10 जनवरी से बिजली विभाग की स्थानीय पावर सब स्टेशन के माध्यम से उपभोक्ताओं के घरों तक सप्लाई की जा रही। प्लांट स्थापित करने को लेकर बिजली विभाग के तालाब पर चार हजार चार सोलर पैनल लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका निरीक्षण करेंगे।