SC/ST छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, बिहार सरकार के स्कूलों में मिलेगा निःशुल्क आवासीय शिक्षा

Saturday, Feb 22, 2025-07:14 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में कक्षा 1 और कक्षा 6 में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजन 1 मार्च, 2025 को किया जाएगा। वहीं, कक्षा 1 में नामांकन लॉटरी के माध्यम से होगा, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

26 से 28 फरवरी तक मिलेगा प्रवेश पत्र

इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 26 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट https://scst-school.co.in से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, अभ्यर्थी संबंधित जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ष कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 14,433 छात्रों ने आवेदन किया, जबकि कक्षा 6 के लिए 5,360 आवेदन प्राप्त हुए। यह दर्शाता है कि इन विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों और अभिभावकों की रुचि लगातार बढ़ रही है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों का बढ़ता प्रभाव

सरकार द्वारा संचालित 91 अंबेडकर आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के कारण इन स्कूलों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सरकार का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान कर उनकी शिक्षा को सशक्त बनाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static