छपरा में ज्वेलरी शॉप में डकैती! बदमाशों ने लूटे लाखों के गहने..विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र को मारी गोली

Monday, May 26, 2025-03:17 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र को गोली मारकर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिये। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाजार में महाबीर मंदिर के समीप स्थित राजलक्ष्मी ज्वैलर्स में मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के पुत्र को पहले गहने दिखाने को कहा। इसके बाद जब स्वर्ण व्यवसायी का पुत्र गहने दिखाने लगा तो अपराधियों ने लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया, और जेवरात लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static