VIDEO: Giriraj Singh ने Asaduddin Owaisi से की प्रार्थना, ''झूठी नौटंकी बंद करें’…
Saturday, Apr 27, 2024-04:18 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि ओवैसी से मैं प्रार्थना करता हूं या झूठ नौटंकी बंद करें और उनमें हिम्मत है यह कहें की भारत में कितने घुसपैठ किए हैं और उनका देश निकासी होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवैसी के अंदर जो जिन्न बैठा हुआ है वह जिन्न देश के लिए खतरा है।