VIDEO: गिरिराज सिंह ने राजद को बताया जंगल राज प्राइवेट लिमिटेड, INDIA गठबंधन पर भी खूब बरसे
Saturday, Jan 11, 2025-03:56 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव के द्वारा तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने पर तंज कसते कहा कि, प्राइवेट पार्टी है। लालू यादव सीएमडी हैं और तेजस्वी को एमडी बनाया है। वहीं प्रयागराज में कुंभ स्नान में पापी के स्नान करने की चंद्रशेखर के बयान पर कहा की मुसलमान को खुश करने के लिए विपक्षी पार्टी कुंभ का विरोध कर रही है। सीएम आतिशी के द्वारा रमेश बिधूड़ी को सीएम घोषित करने पर कहा कि, आप पार्टी भ्रष्टाचारियों की जमात है...