"रक्षक ही भक्षक हो जाए तो....", ममता बनर्जी पर भड़के गिरिराज, बोले- Hindu बंगाल से पलायन करने को मजबूर

Saturday, Apr 12, 2025-02:35 PM (IST)

Giriraj Singh on Mamta Banerjee: भाजपा (BJP) के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने मुर्शिदाबाद हिंसा (Murshidabad violence) की आलोचना करते हुए कहा कि रक्षक ही भक्षक हो जाए तो क्या कहें। 

दरअसल, गिरिराज सिंह ने बंगाल से हिंदुओं का पलायन को लेकर ममता बनर्जी का घेराव किया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "... ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है। लेकिन अगर रक्षक ही भक्षक हो जाए तो क्या कहें। गिरिराज ने आगे कहा, "मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है... यह दिल दहलाने वाली घटना है..."

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम करने की कोशिश की थी जिसे रोकने पर पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। इस हिंसा में दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static