VIDEO: “तुम मेरे दामाद हो क्या..”, पत्रकारों से भिड़े JDU MLA गोपाल मंडल, भड़के पत्रकार बोले- विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे
Saturday, Apr 05, 2025-04:04 PM (IST)
Gopal Mandal: बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर से जेडीयू के विधायक चर्चा में हैं... दरअसल, पटना जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों द्वारा दब वक्फ बिल पर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि, तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा।