Bihar Assembly Election 2020: लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर गिरिराज सिंह ने डाला वोट
Wednesday, Oct 28, 2020-08:31 AM (IST)

लखीसरायः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
मतदान करने से पहले गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। वहीं इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की है।
बता दें कि 16 जिलों के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान करवाया जा रहा है। कई जगहों से ईवीएम खराब होने की सूचना भी मिल रही है। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर कोरोना के सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है।