Giriraj Singh ने महागठबंधन पर बोला तीखा हमला, कहा- यह ''टिकट बेचने वाली पार्टियों'' का समूह...
Thursday, Oct 23, 2025-04:41 PM (IST)
Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि बिहार में विपक्ष का गठबंधन "टिकट बेचने वाली पार्टियों" का एक समूह है। सिंह ने कहा कि चुनावी राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगामी अभियान इन सभी "वोट-कटवा" और "टिकट विक्रेता" पार्टियों की हार सुनिश्चित करेंगे।
"सभी वोट कटवा और टिकट बेचने वाले दल धराशायी हो जाएंगे"
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों लोगों की सभा को संबोधित करेंगे और बेगूसराय व समस्तीपुर में चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। इसके बाद, महागठबंधन में सभी 'वोट कटवा' और 'टिकट बेचने वाले' दल धराशायी हो जाएंगे।" गिरिराज सिंह ने जोर देकर कहा कि ये रैलियां एनडीए की ऐतिहासिक बढ़त की नींव रखेंगी और जनता महागठबंधन की "टिकट बेचने की राजनीति" को पूरी तरह से नकार देगी। उन्होंने आगे विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए बिहार में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगा।
इस बीच, तेजस्वी यादव को बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। 2025 के बिहार चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच मुकाबला होगा। राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस पार्टी, दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (CPI-ML), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPM) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं।

