बिहार में 25 लाख के लहसुन की लूट, ट्रक लेकर आए दर्जन भर लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर की लूटपाट
Thursday, Nov 28, 2024-05:50 PM (IST)
Gaya News: बिहार के गया जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, ट्रक से आए लुटेरे एक गोदाम से 25 लाख का लहसुन व आटे की बोरियां लूटकर फरार हो गए। लूट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
डेढ़ घंटे के भीतर की लूटपाट
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के आमस थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बीती रात ट्रक में सवार होकर आए दर्जन भर अपराधी अकौना मोड़ के समीप लहसुन और आटा के गोदाम में घुसे। अपराधियों ने गोदाम में मौजूद तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बनाया और डेढ़ घंटे के भीतर ही 150 बोरे लहसुन और 150 पैकेट आटे को ट्रक में लोड कर दिया।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
तकरीबन 25 लाख रुपए मूल्य के लहसुन और आटे की बोरियां लूटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद गोदाम में मौजूद लोगों ने किसी तरह से अपने मालिक को इस घटना की जानकारी दी। कारोबारी शेख अब्दुल्ला तुरंत गोदाम में पहुंचे और इस घटना की सूचना आमस थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि अपराधी सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। घटना के बाद पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।