पश्चिम चंपारण के इनरवा बॉर्डर पर करीब 2 करोड़ का गांजा एवं चरस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
Wednesday, Feb 16, 2022-03:49 PM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मंगलवार की सुबह चरस और गांजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राकेश मनीपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 419 के रास्ते मादक पदार्थ की खेप आने वाली है। सूचना के आलोक में एक टीम गठन कर नाका लगाया गया। इस दौँरान सुबह में कुछ संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से सिर पर बोरा लिए भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। एसएसबी के जवानों के कार्रवाई में दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया, हालांकि एक व्यक्ति चकमा देकर भागने में सफल रहा। संदिग्धों के पास से जब्त बोरी की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान बोरी से साढ़े ग्यारह किलो गांजा और आठ किलोग्राम चरस बरामद किया गया। जब्त गांजा और चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ चौसठ लाख साठ हजार रूपए आंकी गई है। राकेश मनीपाल ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान मुस्तुफा अंसारी और शमशेर मियां के रूप में की गई है। शमशेर और मुस्तुफा अंसारी को जेल भेज दिया गया है।