जिनकी जयंती समारोह में आए राहुल गांधी, उनके बेटे को नहीं मिली मंच पर जगह

Wednesday, Feb 05, 2025-09:28 PM (IST)

पटना:स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने जगलाल चौधरी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही करीब आधे घंटे तक अपना संबोधन दिया।जातीय जनगणना से लेकर दलितों के उत्थान को लेकर कई दावे किए गए लेकिन स्व. जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी का ही सम्मान नहीं हो पाया।

पिता की जयंती पर बेटे को ही नजरअंदाज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्व. जगलाल चौधरी के बेटे को कार्यक्रम के मंच पर नहीं जाने दिया, जबकि वह राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते थे। स्व. जगलाल चौधरी के बेटे की आखिर तक राहुल गांधी से मुलाकात नहीं कराई गई। अपमान होने पर भूदेव चौधरी का दर्द छलका और वे बीच इंटरव्यू में ही रोने लगे। भूदेव चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी और राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया।

भूदेव चौधरी ने कहा कि, उनकी तमन्ना राहुल गांधी से मिलने की थी, उन्होंने कई बार नेताओं, सुरक्षाकर्मियों से गुहार भी लगायी गयी लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि राहुल उनके पिता की जयंती समारोह में आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static