HPV Vaccination: पटना में चलाया गया निःशुल्क HPV टीकाकरण अभियान, मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन

Saturday, Jan 25, 2025-04:39 PM (IST)

पटना: राजधानी पटना में आज एक विशेष निःशुल्क HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चियों का टीकाकरण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना और बच्चियों को सुरक्षित बनाना था।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा, "राज्य सरकार 9 से 14 साल की बच्चियों को HPV टीका दिलवा रही है। हम सभी अभिभावकों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी बच्चियों को यह टीका जरूर लगवाएं, ताकि वे सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रह सकें।"

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस अभियान से यह संदेश दिया गया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता और टीकाकरण बेहद जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static