भागलपुर से सिपाही प्रशिक्षण स्कूल के निकट से चार संदिग्ध बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

Friday, Apr 08, 2022-06:26 PM (IST)

 

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण स्कूल के निकट से शुक्रवार को चार संदिग्ध बम बरामद किया गया। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने शुक्रवार को बताया कि स्कूल के पश्चिमी भाग वाले चारदिवारी के पास चार की संख्या में बम जैसी वस्तुएं लावारिस हालत में पड़ी हुई थी।

स्थानीय लोगोंं ने तत्काल इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य और नाथनगर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। इस प्रकार के बम आपसी रंजिश में इस्तेमाल किये जाते हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षकने बताया कि उक्त बम जैसी वस्तुओं से कोई बड़ा विस्फोट करने करने की बातें सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस की विशेष टीम ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। इधर, सिपाही प्रशिक्षण स्कूल और इसके आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static