Bihar Police Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

Sunday, Oct 01, 2023-04:25 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सूर्यमंदिर चौक के पास एक निजी अस्पताल में सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा एवं सेटिंग करने की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने रविवार को बताया कि सूचना मिली कि सूर्यमंदिर चौक के पास एक निजी अस्पताल के प्रथम तल पर कुछ व्यक्ति 01 अक्टूबर होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर फर्जीवाड़ा एवं सेटिंग करने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस के देखते ही मौके पर संदिग्ध स्थिति में मौजूद चार व्यक्ति भागने लगे। पुलिस उन चार लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया। अमितेश ने बताया कि तलाशी लेने पर उनके पास से दो ब्लूटूथ डिवाइस, दो मोबाइल फोन, दो परीक्षा प्रवेश पत्र, अलग-अलग कॉलेज के नाम के आठ फर्जीवाड़ा पेपर और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। 

PunjabKesari

पूछताछ में फर्जीवाड़े के धंधे में स्वयं की संलिप्तता स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उन चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजीत कुमार, सुमन कुमार, रोहन कुमार और प्रेमराज कुमार उर्फ बंटी के रूप में की गई है। सभी चारों अभियुक्त खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। साथ इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static