पूर्व IAS आरके महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, BPSC के नए अध्यक्ष हुए नियुक्त
Monday, Aug 31, 2020-05:34 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व नौकरशाह और सीनियर आईएएस रहे आरके महाजन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसे लेकर राज्य सरकार के अपर सचिव हिमांशु कुमार राय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 1987 बैच के पूर्व आईएएस अफसर आरके महाजन को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद 1 सितंबर से बीपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आरके महाजन आज ही शिक्षा विभाग से अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं।
दरअसल, बीपीएससी के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा का कार्यकाल 19 जुलाई को समाप्त हो जाने के बाद राज्य सरकार ने आरके महाजन को यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले बिहार सरकार ने लखीसराय के पूर्व जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी को बीपीएससी के अध्यक्ष का प्रभार दिया था। वहीं अब आरके महाजन को नियमित अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।