Manihari News: मतदान से पहले बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तस्कर को पकड़ा
Tuesday, Nov 11, 2025-08:32 AM (IST)
कटिहार: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मनिहारी थाना पुलिस (Manihari Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप (Illegal Foreign Liquor Seized) बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इलेक्ट्रिक ऑटो और कार से 104 लीटर शराब बरामद
मनिहारी थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके (Lalbagh Area) में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक इलेक्ट्रिक ऑटो और एक कार (Liquor Smuggling Vehicles) से कुल 104 लीटर 640 एमएल विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से नंदकिशोर मंडल (Liquor Smuggler Arrested) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष बोले– न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद (Pankaj Anand SHO) ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस की टीम कड़ी निगरानी (Strict Vigil by Police) कर रही है।
चुनाव से पहले बढ़ी पुलिस की सख्ती
विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। चुनाव से पहले शराब तस्करी और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई (Pre-Election Crackdown) की जा रही है ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने वाली किसी भी साजिश को रोका जा सके।

