IXL 2024: पहली बार ऑनलाइन राउंड में शीर्ष स्थान पर भारतीय का कब्जा, 100 अंकों के साथ रामकी कृष्णन ने लहराया परचम
Saturday, Nov 02, 2024-05:09 PM (IST)
पटना: इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024 (IXL 2024) में पहली बार ऑनलाइन राउंड में शीर्ष स्थान पर भारतीय खिलाड़ी ने जगह बनाई है। चेन्नई के रामकी कृष्णन सातवें ऑनलाइन राउंड में 100 अंकों के साथ विजेता बने हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद के समित कालियनूर और तीसरे पायदान पर बेंगलुरू के हरीशकामथ ने जगह बनाई है। प्रतियोगिता के पांच ऑनलाइन राउंड के विजेता रहे अमेरिकी खिलाड़ी एरिक अगार्ड एक बार फिर टॉप 10 की फेहरिस्त से बाहर हो गए, जिसकी वजह से उनकी ओवरऑल रैंकिंग भी लुढ़ककर 13वें स्थान पर पहुंच गई है।
सातवें साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड के शीर्ष 10 स्कोरर:
1. रामकी कृष्णन – चेन्नई
2. समित कालियनूर – सिकंदराबाद
3. हरीशकामथ – बंगलोर
4. सोहिलभगत – बेंगलुरु
5. माधुपतिवारी – नई दिल्ली
6. सुरेश डोर्बाला – विशाखापट्टनम
7. स्वाति रवि – बेंगलुरु
8. विश्वनाथनए – चेन्नई
9. नेविलफोगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज, अमेरिका
10. श्रुति रवि – शिलॉन्ग
भारतीय प्रतिभागी ओवरऑल रैंकिंग में भी आगे
बीते साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड्स में विदेशी प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। लेकिन भारतीय प्रतियोगी ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मजबूती से काबिज हैं। अब तक आयोजित सात ऑनलाइन राउंड्स के स्कोर को जोड़ने के बाद, शीर्ष 10 प्रतिभागियों की फेहरिस्त में मात्र एक प्रतिभागी विदेशी है।
IXL 2024 की ओवरऑल रैंकिंग-
1.रामकी कृष्णन – चेन्नई
2.शाश्वत सालगांवकर – पणजी
3. समित कालियनूर – सिकंदराबाद
4. माधुपतिवारी – नईदिल्ली
5. विश्वनाथनए – चेन्नई
6. वेंकट राघवणएस. – मुंबई
7. स्वाति रवि – बेंगलुरु
8. वसंत श्रीनिवासन – बांचांग
9. सोहिलभगत – बेंगलुरु
10. नेविलफोगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज, अमेरिका
प्रतियोगिता का आठवां साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड 3 नवंबर (रविवार) को crypticsingh.com पर आयोजित होगा।