Bihar Crime: बिहार में अपराधी बेखौफ, फाइनेंस कंपनी के कर्मी को घायल कर लूटे डेढ़ लाख रुपए

Thursday, Dec 12, 2024-11:13 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र में अपराध कर्मियों ने एक प्राइवेट बैंक कर्मी को घायल कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनिगाछी थाना क्षेत्र के भगत गांव में मुर्गी फार्म के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधकर्मियों ने मुजफ्फरपुर के भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के कर्मी मनीष कुमार को रोक कर पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और उसके बाइक के डिक्की में रखा डेढ़ लाख रुपया लूट लिया है। 

घटना के संबंध में भारत फाइनेंस के स्थानीय झंझारपुर शाखा के प्रबंधक सोनू कुमार ने बताया कि हमारे फील्ड कमी मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी निवासी मनीष कुमार कंपनी द्वारा दिए गए समूह लोन की राशि वसूल कर वापस शाखा आ रहे थे। इसी बीच भगत गांव के समीप एक बाइक पर सवार 3 अपराध कर्मियों ने उन्हें रोक कर रुपए की मांग की, नहीं देने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से सर पर मारकर घायल कर दिया और बाइक की डिक्की में रखा बैग जिसमें 1,40,000 रुपया था और मोबाइल चार्जर एवं पैसा वसूली की प्राप्ति रशीद देने वाली मशीन भी थी लूट लिया। 

घटना की जानकारी 112 नंबर पर देने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जहां पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. रजा आलम ने बताया कि मनीष कुमार के सर पर गंभीर चोटें आई हैं जिसका प्राथमिक उपचार यहां किया गया है और विशेष इलाज एवं सीटी स्कैन के लिए उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static