बक्सर में नया बस स्टैंड से महिला चोर गिरफ्तार, चोरी के 3 मोबाइल बरामद
Monday, Jan 24, 2022-02:23 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड से पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल के साथ महिला चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गश्ती दल को देखकर एक महिला भागने लगी। संदेह के आधार पर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। महिला की तलाशी में उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल मिले।
इस बीच नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर के रिंकी देवी के रूप में की गई है। गिरफ्तार चोर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।