राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा- किसान खेती के साथ मशरूम उत्पादन के प्रति भी हो जागरूक
Friday, Aug 09, 2024-12:27 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ मशरूम उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बना सकते हैं।
आर्लेकर गुरुवार कोसमस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विधापति सभागार मे आयोजित 15 दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा केन्द्र है।
राज्यपाल ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के माध्यम से गोवा में भी मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा ताकि वहां के लोग भी प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम की बेहतर उत्पादन कर सके। इस अवसर पर कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विकास के लिए किए जा रहे शोध कार्यों पर प्रकाश डाला।