राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के गांधी मैदान में फहराया झंडा, सेना को किया सम्मानित
1/26/2022 9:48:56 AM

पटनाः राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को ठीक नौ बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया। इसके साथ ही उन्होंने सेना को सम्मानित भी किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व उन्होंने कारगिल चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद सदस्य और विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा, ‘‘सरकार की कामना है कि समाज में सछ्वाव एवं भाईचारा का वातावरण कायम रहे तथा पर्यावरण का संरक्षण हो और राज्य को कोरोना महामारी से मुक्ति मिले। हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। इस अवसर में हम सब संकल्प लें कि बिहार को विकसित एवं खुशहाल राज्य बनाने अपना सहयोग प्रदान करेंगे।''
गणतंत्र दिवस समारोह के परेड मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पीछे आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), विशेष कार्यबल (एसटीएफ), बिहार स्पेशल पुलिस महिला, गोरखा बटालियन, जिला सशस्त्र बल महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जेल महिला बटालियन की टुकड़ियां हैं। जेल महिला बटालियन को पहली बार परेड में शामिल किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम