BSSC पेपर लीक मामलाः EOU ने छात्र नेता दिलीप को पूछताछ के लिए बुलाया, 4 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान

Monday, Dec 26, 2022-06:45 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार बीएसएससी एग्जाम पेपर लीक का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने छात्र नेता दिलीप कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, छात्र नेता दिलीप कुमार ने ही सबसे पहले लीक प्रश्न पत्र के पन्ने ईओयू को भेजे थे। 

मीटिंग कर तय की आंदोलन की रूपरेखा
बता दें कि सोमवार को छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने पटना कॉलेज ग्राउंड में बैठक की। छात्रों ने मीटिंग कर आंदोलन की रूपरेखा तय की। छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि जिस तरह से बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र वायरल हो रहे हैं। उसको लेकर अब छात्र आंदोलन करेंगे। 

4 जनवरी को बिहार बंद का भी आह्वान
दिलीप कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर को सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आंदोलन चलाया जाएगा उसके बाद 4 जनवरी को छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। इसको लेकर 4 जनवरी को बिहार बंद का भी आह्वान किया गया है। सरकार से हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि छात्रों के हितों को देखते हुए हमारे साथ न्याय किया जाए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static