VIDEO: चुनावी मौसम में Police ने Mini Gun Factory का किया है खुलासा, Police की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में मचा हड़कंप
Tuesday, Oct 07, 2025-04:47 PM (IST)
बेगूसराय: चुनावी मौसम में बेगूसराय पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। बेगूसराय के एसपी मनीष के निर्देश पर सदर डीएसपी आनंद पांडे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। डीएसपी आनंद पांडे के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस ने सांख गांव के अरविंद कुमार शर्मा के घर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में घर से तीन देसी कट्टा, तीन गोली और दो खोखा बरामद किया गया है। इसके अलावा ही कट्टा बनाने के लिए कटा हुआ लोहे का चदरा, एक कटर मशीन, छह कटर ब्लेड, मोटर, भट्ठी, एक हेक्सा सेट और एक छोटा लेथ मशीन बरामद किया गया है......