VIDEO: बिजली का करंट लगने से बेजुबान पशुओं की हुई दर्दनाक मौत, पीड़ित पशुपालकों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

Tuesday, Sep 16, 2025-03:39 PM (IST)

Katihar News: कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही ने 30 बेजुबानों की जिंदगी लील ली है। बिजली के जर्जर तार में करंट फैलने से 30 बेजुबान गायों की दर्दनाक मौत हो गई...लोगों ने मृत पशुओं के पालकों को मुआवजे देने की मांग प्रशासन से की है। दरअसल ये दुखद घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर इलाके की है। यहां पशुपालक नहर के किनारे मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान अचानक बिजली का करंट फैलने से 30 मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ये दुखद दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि नहर के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इसकी वजह से करेंट जमीन में फैल गया और यह बड़ा हादसा हुआ। ..वहीं मरे मवेशियों को पकड़ पकड़ कर किसान के परिवार रोते बिलखते नजर आए....जिसने भी यह दृश्य देखा उस के आंखों से भी आंसू की धार निकलने लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static