BJP MLA की दबंगईः थानेदार की कुर्सी पर बैठ मांग रहे स्टेशन डायरी...तेजस्वी ने किया सरकार का घेराव
Saturday, Apr 02, 2022-01:22 PM (IST)

दरभंगाः बिहार की राजनीति किसी न किसी मुद्दे पर हमेशा गर्म रही है। इस बार केवटी से बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद झा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक की दबंगई देखने को मिली है।
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक मुरारी प्रसाद झा एक थाने में जाकर थानेदार की कुर्सी पर बैठे हुए हैं और दबंगई दिखाते हुए स्टेशन डायरी मांग रहे हैं, जो नियमत एसपी या डीजीपी ही मांग सकता है। विधायक जी थाने में स्टेशन मैनेजर ढूंढ रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2022
भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से साँठगाँठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की माँग करने लगे।
बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। pic.twitter.com/de5KPhcsuM
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में एनडीए का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।"