स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत DM ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, कहा- जल्द होगी पार्किंग की व्यवस्था

Friday, Jul 22, 2022-12:50 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं शहरी क्षेत्र में बनाए जाने वाले पार्किंग स्थलों को लेकर भी कई जगहों को चिन्हित किया गया।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को कई जगहों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में सैंडिस कंपाउंड भैरवा तलाव, टाउन हॉल के अलावा शहर के कई चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं रोड चौड़ीकरण को लेकर मुआयना किया। इसके अलावा परियोजना से संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

वहीं सुब्रत कुमार ने कहा कि परियोजना के तहत भागलपुर वासियों को जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static