लालू परिवार में नजर आई दूरी, तेजस्वी ने मीसा तो तेजप्रताप ने राजलक्ष्मी से बंधवाई राखी
Sunday, Aug 22, 2021-06:04 PM (IST)

पटनाः रक्षाबंधन के मौके पर भी लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप अलग-अलग दिखे। जहां एक तरफ तेजस्वी ने दिल्ली में अपनी बड़ी बहन मीसा भारती से राखी बंधवाई है, वहीं दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव रक्षाबंधन के मौके पर अपनी छोटी बहन राजलक्ष्मी के पास राखी बंधवाने के लिए पहुंचा।
#Rakshabandhan #रक्षाबंधन2021 pic.twitter.com/YoUTCixOQo
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) August 22, 2021
राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने तेजस्वी को राखी बांधते हुए तस्वीरों को शेयर किया है। फोटो के साथ मीसा भारती ने रक्षाबंधन की बधाई भी दी है। मीसा ने ट्विटर पर 4 तस्वीरों को शेयर किया है। एक तस्वीर में वे तेजस्वी को तिलक लगाती हुई दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में भाई के कलाई पर राखी बांध रही हैं। तीसरी तस्वीर में मीसा तेजस्वी को मिठाई खिलाती दिख रही हैं और आखिरी तस्वीर में दोनों भाई बहन एक साथ नजर आ रहे हैं।
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 22, 2021
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार pic.twitter.com/LTmfAiUfdl
बता दें कि तेजप्रताप ने अपनी बहन राजलक्ष्मी के साथ वाली तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। तेज प्रताप ने राखी बंधवाते हुए इन तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही लिखा कि "याद हैं हमे हमारा वो बचपन,वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है। रक्षाबंधन का त्योहार।"