Dharmendra: बॉलीवुड ने खोया अपना सबसे बड़ा ‘ही-मैन’, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Monday, Nov 24, 2025-04:14 PM (IST)

Dharmendra: बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र (Dharmendra) आज यानी 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए। धर्मेंद्र डेथ (Dharmendra death) की खबर मिलते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई। लंबी बीमारी से जूझ रहे एक्टर धर्मेंद्र (actor Dharmendra) को कुछ दिन पहले ब्रेच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में डिस्चार्ज कर घर लाया गया था और परिवार ने बताया था कि धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट (Dharmendra health update) ठीक चल रहा है। लेकिन सोमवार सुबह उनके जुहू वाले घर से सिक्योरिटी के साथ एंबुलेंस निकली और परिवार जूहू पवन हंस श्मशान घाट पहुंच गया।

अभी तक हेमा मालिनी (Hema Malini), सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol) या परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धर्मेंद्र पास्ड अवे (Dharmendra passes away) की पुष्टि कर दी। करण ने लिखा, “एक युग का अंत… हमारा ही-मैन चला गया… अभी ना जाओ छोड़ के, के दिल अभी भरा नहीं…”

धर्मेंद्र फ्यूनरल (Dharmendra funeral) में सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा पहुंचे। इसके बाद सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, अनिल शर्मा, गौरी खान समेत तमाम सितारे अंतिम दर्शन के लिए आए। धर्मेंद्र लास्ट मूवी (Dharmendra last movie) ‘इक्कीस’ है, जिसमें वे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है।
धर्मेंद्र की उम्र (Dharmendra age) 89 साल थी। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। फैंस गूगल पर लगातार सर्च कर रहे हैं – इज़ धर्मेंद्र अलाइव टुडे? (is dharmendra alive today), इज़ धर्मेंद्र डेड? (is dharmendra dead), धर्मेंद्र डेथ डेट (Dharmendra death date), धर्मेंद्र डेथ रीज़न (Dharmendra death reason) और धर्मेंद्र लास्ट राइट्स (Dharmendra last rites)।

धर्मेंद्र जी (Dharmendra ji) को उनके चाहने वाले हमेशा “गरम धर्म” और “ही-मैन” के नाम से याद करेंगे। बॉलीवुड में आज सचमुच एक बहुत बड़ा खालीपन हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static