VIDEO: डिप्टी मेयर चिंता देवी थक हार कर बेचने लगीं सब्जी, बोलीं-‘न किसी काम की जानकारी मिलती है, न कोई मीटिंग में बुलाता है’

Tuesday, Dec 03, 2024-03:32 PM (IST)

गया: नौकरशाही की उपेक्षा झेल रही गया की डिप्टी मेयर चिंता देवी इन दिनों केदारनाथ मंडी में सब्जी बेच रहीं हैं। वहीं इस बारे में पूछने पर चिंता देवी गुस्से में अपना पक्ष रखती हैं। वे कहती हैं कि डिप्टी मेयर को तो  निगम के अधिकारी और कर्मी सम्मान तक नहीं देते हैं,.इसलिए डिप्टी मेयर चिंता देवी अधिकारियों की उपेक्षा से परेशान होकर अब मंडी में सब्जी बेचने लगीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static