रोहतास में मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरने से दिल्ली-हावड़ा मार्ग अवरूद्ध

Wednesday, Sep 21, 2022-10:25 AM (IST)

 

नई दिल्ली/रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में गया दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल खंड में बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली हावड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया।

PunjabKesari

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण तीनों लाइन (अप, डाउन एवं रिवर्सल) बाधित है।

PunjabKesari

वहीं प्रवक्ता ने कहा कि रेल मार्ग को दुरुस्त करने का काम तेजी से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के कारण अभी करीब 14 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static